कुमाऊं भ्रातृ मंडल फरीदाबाद द्वारा आयोजित श्री भागवत महापुराण कथा

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : फरीदाबाद, कुमाऊं भ्रातृ मंडल फरीदाबाद द्वारा संचालित ” श्री कैलाशेस्वर महादेव मंदिर” में दिनांक 28.08.2022 से 04.09.2022 तक ” श्री मद भागवत महापुराण कथा ” का आयोजन किया गया । कथा प्रवचन ज्ञान आचार्य पंडित श्री संजय मधवाल जी द्वारा सुनाया गया जो की पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले है। यजमान के रूप में श्री मोहन भंडारी और श्रीमती माया भंडारी इस कथा में बैठे थे।

श्री मद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ 28.08.2022 को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभारम अति विशिष्ट अतिथि श्री यशपाल रावत ( फाइनेंस एंड एजुकेशन एडवाइजर ) जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें साथ में श्री नागेंद्र भड़ाना जी पूर्व विधायक NIT -86, संचालक कर्म भूमि स्कूल श्री नंद राम पायल जी , अधिवक्ता अमित जैन,श्री शिव कुमार जी ( शिव भोले प्लास्टिक), श्री सुरेन्द्र रावत जी (समाजसेवी), श्री बासबा नंद जी पूर्व पार्षद नगर निगम और योग गुरु श्री रतन लाल जी द्वारा सहयोग किया गया।

कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने कलश उठाया । उत्तराखंडी वाध्य यंत्रों के साथ कलश यात्रा की सोभा अलग ही छटा बिखेर रही थी। सभी भक्तगण भगवान श्री कृष्ण की जयगान करते हुए उत्तराखंडी वाध्य यंत्रों पे खूब जोश के साथ नाच रहे थे। कथा प्रवचन 7 दिन तक चली और दिनाक 04.09.2022 दिन रविवार को विशाल भंडारे के साथ कथा प्रवचन की समाप्त हुई।

भंडारे वाले दिन समाज से जुड़ी फरीदाबाद की सभी सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रधान श्री बालम बिष्ट और महासचिव श्री नंद किशोर जी ने और मूमेंटो के स्वागत और धन्यावाद किया । प्रधान श्री बालम बिष्ट जी ने बताया कि आप की यह संस्था हमेशा इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करती रहती है और भविष्य में भी इसी प्रकार करती रहोगी।