शायरी के शहंशाह कुंवर महेंद्र सिंह बेदी “सहर” के 114 वें जन्मदिन के उपलक्ष में 9 सितंबर को शाम 5:00 बजे डीएवी शताब्दी कॉलेज एनएच- 3 फरीदाबाद के सभागार में “एक सुरीली शाम-

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : फरीदाबाद, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर वर्मा ने बताया कि महेंद्र सिंह बेदी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला, यूथ आफ यूनिवर्स रजिस्टर्ड एवं कुंवर महेंद्र सिंह बेदी लिटरेरी ट्रस्ट के संयुक्त सौजन्य से आयोजित किया जाएगा । इस संबंध में आज डीएवी शताब्दी कॉलेज के सभाकक्ष में साहित्यकार ज्योति संग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि जनाब सहर के जन्मदिन पर एक सुरीली शाम का यह आयोजन अत्यंत मनमोहक होगा जिसमें जनाब सहर की गजलों को आज के समय के उबरते गायकों द्वारा संगीत और वाद्ययंत्रों के साथ पेश किया जाएगा। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद में अदब के संस्थापक जनाब केवल कृष्ण बहल फरीदाबाद को और महेंद्र सिंह बेदी अवार्ड से नवाजा जाएगा और मशहूर अफसाना निगार जनाब कुलदीप जोशी को नामवर शायर, गोविंदराम खामोश शरद अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिकेशंस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के निदेशक एवं बुद्धिजीवी उद्योगपति श्री टीएन ललानी अध्यक्षता करेंगे। बड़खल हलका की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। गुरविंदर सिंह धमीजा उपाध्यक्ष हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित होंगे । कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी चौधरी विजय प्रताप सिंह कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

 

सरदार अजीत सिंह चेयरमैन महेंद्र सिंह बेदी और जीवा शिक्षण संस्थान एवं आयुर्वेदा के चेयरमैन श्री ऋषि पाल चौहान विशेष अतिथि के रुप में पधारेंगे । जनाब साकी सारंग सचिव “महेंद्र सिंह बेदी लिटरेरी ट्रस्ट कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में पत्रिका रहनुमाई तालीम जदीद का विमोचन भी किया जाएगा । श्री ज्योति संग ने कहा कि शायरी के शहंशाह और महेंद्र सिंह बेदी “सहर” को उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में याद करना और एक सुरीली शाम को महेंद्र सिंह बेदी के नाम से आयोजित कार्यक्रम में उबरते गजल गायकों को सुनना एक अच्छा अनुभव साबित होगा। उन्होंने प्रेस के माध्यम से लोगों का आह्वान किया है कि कार्यक्रम में पहुंचकर गजलों का आनंद लें और कुंवर महेंद्र सिंह बेदी “सहर” जैसी महान शख्सियत बारे जानकारी हासिल करें