खेलों से होता है मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास : सुरेंद्र तेवतिया

Spread This

फरीदाबाद : पृथला विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव जवां में युवा क्लब द्वारा नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामैंट में जवां, मेवला महाराजपुर, गुरबारी, मोहना ,ककरौली, मकड़ोला, चौधरी देवी लाल स्पोर्ट्स क्लब गुडग़ांव, डेरा फतेहपुर, सोनीपत, पानीपत, महम,बल्लभगढ़-1, बल्लभगढ़-2, फरीदाबाद सेक्टर-12 सहित करीब 36 टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में लेबर फैड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत की और टॉस कराकर टूर्नामैंट का शुभारंभ करवाया।

प्रतियोगिता में मुख्यातिथि सुरेंद्र तेवतिया ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनकी हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर खेल नीति समूचे देशभर में विख्यात है, इस खेल नीति के चलते हमारे प्रदेश के खिलाड़ी देश ही नहीं अपितु विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है और हाल ही में बर्मिंघम में सम्पन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कई खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आज ग्रामीण स्तर पर उभरती प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है वहीं सरकार गांवों में सरकार खेल स्टेडियम बनवाकर ग्रामीण आंचल में छुपी उन प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रही है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं आ पाते। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलों को खेल भावना से खेलकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करे। इस दौरान सुरेंद्र तेवतिया ने खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

कबड्डी टूर्नामैंट में पुरुषों की टीमों में प्रथम स्थान महम की टीम, द्वितीय जवां, तृतीय गुडग़ांव तथा चौथा स्थान सोनीपत ने हासिल किया वहीं महिलाओं में पहला स्थान बल्लभगढ़-1, दूसरा बल्लभगढ़-2 तथा तीसरा स्थान फरीदाबाद सेक्टर-12 की टीम ने हासिल की। प्रथम टीम को 15 हजार व द्वितीय टीम को 11-11 हजार की राशि इनाम स्वरूप दी गई। इस दौरान प्रतियोगिता में पहुंचने पर युवा क्लब के सदस्यों ने व गांव जवां की मौजिज सरदारी ने सुरेंद्र तेवतिया का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर राजेंद्र बाबू ,पदम मेंबर, सुमेर मलिक, मानसिंह फौजी, नरवीर मलिक सरपंच, सत्यदेव शर्मा, चरण सिंह मास्टर, धर्म सिंह मलिक ,देवी सिंह लांबा, देवेंद्र मलिक, चमन मलिक, विष्णु मालिक, परवीन जून, धारीवाल महेश, जीतराम मलिक संतराम मलिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।