शहर की समस्याओं को लेकर नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद । आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में मंगलवार को नव नियुक्त नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया से मिला और उनको गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों में शहर की समस्याओं को अवगत कराते हुए उनको इस अवसर पर एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसके माध्यम से शहर की गंभीर समस्याओं पीने का मीठा पानी, सीवर ओवरफ्लो की समस्या, टूटी सडक़ों एवं सीवर के खुले ढक्कनों को बदलवाने सहित मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर नव नियुक्त निगम कमिश्नर जितेन्द्र दहिया ने शहर की प्रमुख समस्याओं को नोटिस करते हुए जल्द से जल्द लोगों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक ढांचागत समस्याएं हैं l
जिनके समाधान के लिए तेजी से और भरसक प्रयास किए जाएंगे। धर्मबीर भड़ाना ने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त निगमायुक्त जितेन्द्र दहिया उनके ज्ञापन को गंभीरता से लेंगे और शहर के बदत्तर हालातों को सुधारने के लिए बेहतरीन प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद शहर, जिसको भाजपा स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करती है, स्मार्ट तो छोड़ो सिटी कहलाने के लायक नहीं है। भाजपा के मंत्री एवं विधायक चहुंमुंखी विकास के दावे करते नहीं थकते, मगर भाजपा ने केवल और केवल चहुंमुंखी विनाश किया है। आज फरीदाबाद का बच्चा-बच्चा भाजपा के विकास पर आंसू बहा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता प्रवेश मेहता, गुलशन बग्गा, राकेश भडाना, भीम यादव, बृजेश नागर, अरुण कुमार, लाल सिंह, नवीन कौशिक, इंदिरा कोठारी, विनोद भडाना एवं चाचा श्यामवीर आदि मौजूद थे।