क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धरपकड़ के लिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 राकेश सिंह की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल और नकुल का नाम शामिल है। आरोपी गोपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव नर ताल का तथा वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी गांव फतेहपुर चंदीला में वह आरोपी नकुल दिल्ली के मेन बाजार पहाड़गंज का तथा वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी फतेहपुर चंदीला में रहता है।
क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को थाना सूरजकुंड के स्नैचिंग के मामले में सुलभ शौचालय कोड़ी कॉलोनी NIT-5 से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए छिना झपटी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी की क्राइम ब्रांच की तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा
पुलिस प्रवक्ता।