फरीदाबाद : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज भारत सरकार के निर्देशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत फरीदाबाद सिविल अस्पताल में आयोजित कैंसर चैकअप कैंप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि महिला आयोग में कई केस ऐसे आते हैं जिसमें महिलाओं को उनके ससुराल वाले सही स्वास्थ्य ना होने के कारण छोड़ रहे हैं जो कि सभ्य समाज के लिए एक बेहद ही शर्मनाक बात है। अधिकतर वर्किंग महिलाएं अपने लिए समय नहीं निकाल पाती और काम में व्यस्त रहने के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती और कभी कभी किसी बड़ी बिमारी का शिकार हो जाती है। महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी वह अपने परिवार का सही से ध्यान रख सकेंगी। आज आशा वर्कर, आगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता कैंप लगाया गया है। कैंप से महिलाओं को यह फायदा हो कि अगर किसी महिला को कैंसर संबंधी कोई भी समस्या होती है और वह किस स्टेज पर है समय रहते उसका इलाज किया जा सके। सभी वर्किंग महिलाओं के लिए चेकअप कैंप का आयोजन हर जिले के सिविल अस्पताल में क्रमवार तरीके से किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज फरीदाबाद सिविल हॉस्पिटल से हुई है।
माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अगर किसी मरीज के इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसकी शिकायत आप सीएमओ और पीएमओ को दे सकते हैं ताकि वह जांच पड़ताल करके दोषी व्यक्ति पर उचित कार्यवाही कर सकें। आगामी 1 अक्टूबर से जिले में जहां पर भी महिलाएं किसी कंपनी में किसी भी जगह कार्यरत हैं उन जगहों पर भी ऐसे चेकअप कैंप लगाए जाएंगे। केमिकल इंडस्ट्री में विशेष तौर पर यह कैंप लगाए जाएंगे।इस अवसर पर सीएमओ विनय गुप्ता, पीएमओ सविता यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ गजराज, डॉ सुशील एहलावत, डॉ राजेश धीमन, डॉ वीरेंद्र सांगवान, डॉ स्मृति, डॉ रैना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।