नगर निगम वार्ड 8 में हो सकता है गुर्जर बनाम प्रवासी का चुनाव।भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर के समीकरण बने
faridabad: एक सामाजिक कार्यक्रम में पास बैठकर भी दूर नजर आ रहे हैं भाजपा नेता सुरेंद्र भडाना और आप नेता संतोष यादव। दोनों ही मजबूत अपने अपने पार्टी के टिकट के दावेदार नेता है और कड़ा मुकाबला वार्ड नंबर 8 में देखने को मिल सकता है।एन आईटी 86 विधानसभा का ये नया वार्ड है और जनता बताएगी की इस नए वार्ड का पहला पार्षद कौन बनता है।हालांकि जनता इस बार कालोनी के नेता को चुनने का मन बना चुकी है।क्योंकि गुर्जर समाज के कई उम्मीदवार यानी केवल नगला गॉव से ही चार गुर्जर उम्मीदवार ,पाली गॉव से एक गुर्जर उम्मीदवार और गाजीपुर से दो गुर्जर उम्मीदवार मैदान पार्षद बनने के लिए उतारू है और प्रवासी समाज की तरफ से प्रवासी नेता संतोष यादव जो पहले निर्दलीय पार्षद पद पर चुनाव लड़ चुके है और 2019 में आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है।
वार्ड नम्बर आठ में प्रवासी समाज सहित कालोनीवासियों ने इस बार संतोष यादव को एक मौका देने के मन मे है और अंदर खाने ये हवा बना चुकी है कि रहो किसी के साथ लेकिन वोट केवल संतोष यादव को देनी है क्योंकि गॉव पास होने की वजह से कालोनीवासी में भय का माहौल रहता है तो कोई भी किसी से दुश्मनी नही लेना चाहता है।इस बार सब के मुंह की एक ही आवाज है कि बार बार गॉव के पार्षद को बनाने की बजाय अपने बीच के नेता को चुना जाए जो मजबूत तरीके से कालोनी के हक और सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई लड़े और सुख दुख में साथ खड़ा रहे।
कालोनीवासियों में संतोष यादव ही ऐसे नेता है जो बिना किसी डर भय के आम जनता के साथ खड़े रहते है और गुंडागर्दी के खिलाफ रहते है।वार्ड नम्बर आठ में भाजपा का साशन होते हुए भी नंगला एन्कलेव पार्टी वन और टू और प्रिंस स्कूल के पास हमेशा जलभराव रहता है।मीठा पानी आता नही है हो टैंकर माफियाओं ने गुंडागर्दी के दम पर बन्द कर रखा है।क्षेत्र में चारो तरफ खुलेआम गुंडागर्दी और अवैध शराब का कारोबार है।जिसका समाधान केवल संतोष यादव पार्षद बन कर सकते है ये जनता अच्छी तरह से जानती है।यंहा पर नब्बे प्रतिशत प्रवासी समाज की वोट है और गुर्जर समाज की वोट लगभग सौ सवा सौ है और गुर्जर प्रत्यासी दर्जन भर मैदान में जो आपस मे ही लड़ जाएंगे और प्रवासी नेता संतोष यादव के बिना ज्यादा मेहनत के सीट आराम से निकल जायेगी ये आम जनता के मन की बात है।इस बार जो भाजपा के उम्मीदवार या अन्य उम्मीदवार के साथ घूमते कार्यकर्ता है वो भी संतोष यादव को वोट देने का मन बना चुके है।प्रवासी नेता सुबह पांच बजे से देर रात घर घर जा रहे है और हर परिवार से इस बार एक मौका देने की बात कर रहे है।और आम जनता से वादा कर रहे है कि पार्षद बनते ही हर समस्या का समाधान जल्दी करवाऊंगा ।
नगर निगम चुनाव शायद अगले साल जा सकते हैं जैसे जैसे चुनाव देरी से होंगे विकास कार्य मे देरी और चारों तरफ गंदगी का ढेर भाजपा को ले डूबेगी।इस समय नगर निगम वार्ड आठ की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।सभी के घरों में सीवर का गंदा जलभराव है जिसका कोई समाधान सरकार रहते हुए भी भाजपा नेता नही करवा पा रहे हैं।ऐसे में उम्मीद की किरण बनकर जनता के बीच प्रवासी नेता संतोष यादव है जिन्होंने कई नामुमकिन काम साशन प्रसाशन से अपने दम पर और धरना प्रदर्शन करके भाजपा सरकार की नकेल कसकर करवा चुके हैं।
अभी हाल ही में वार्ड आठ में सुभाष भड़ाना और रोहित भड़ाना जिन्होंने दलित समाज के साथ बुरा ब्यवहार किया और भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर स्प्रे डाल अभद्रता की जिसमें दलित समाज के साथ खुलकर प्रवासी नेता संतोष यादव ने साथ दिया और थाने पर भी धरने प्रदर्शन में साफ चेतावनी दी कि कालोनी में किसी भी अनुसूचित जाति या अन्य कालोनीवासी के साथ अत्याचार बरदास्त नही करेंगे और जब तक गिरफ्तारी नही हुई तब समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहे।कालोनीवासी को ऐसे ही दमदार नेता की जरूरत है जो मधुर,मिलनसार और समय पड़ने पर माफियाओं से लोहा ले सके जो सारे गुण संतोष यादव में हैं।