यश मौर्या के निर्देशन में निर्माता सुरेन्द्र सिंह की फिल्म “पिता की सौगंध” का मुहूर्त हुआ लखनऊ में
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बेहतरीन फिल्मों का निर्माण खूब किया जा रहा है। जिससे भोजपुरिया दर्शकों को एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म देखने को मिलेगी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक रिसोर्ट में भोजपुरी फिल्म “पिता की सौगंध” का मुहूर्त धूमधाम से भव्य पैमाने पर किया गया है। सबसे खास बात यह है कि श्री माँ फ़िल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत बैक टू बैक तीन भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर चुके फ़िल्म निर्माता सुरेन्द्र सिंह (टोनी) की होम प्रोडक्शन की यह चौथी फ़िल्म है, जिसका मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ करके किया गया। इसके पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने, एक दीवाना बारह हसीना और विरोधी का निर्माण कर चुके हैं, जिसे रिलीज करने की तैयारी चल रही है। इसी बीच यह चौथी भोजपुरी फिल्म ‘पिता की सौगंध’ का निर्माण किया जा रहा है। एक खास बात यह भी है कि इस फ़िल्म से यश मौर्या बतौर निर्देशक अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। इसके पहले यश बहुत सारी फिल्मों में सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म को वे अलग जोनर की फ़िल्म की मेकिंग करने जा रहे हैं, जोकि टेक्निकल काफी स्ट्रांग होने वाली है।
बता दें कि फ़िल्म के शुभ मुहूर्त के अवसर पर फ़िल्म निर्माता सुरेन्द्र सिंह (टोनी) और निर्देशक यश मौर्या के करीबी मित्रों सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। आये हुए विशिष्ट व प्रमुख अतिथियों सहित सभी महानुभाव गण ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए फ़िल्म की सफलता के लिए कामना की। फ़िल्म के मुहूर्त में शामिल हुए सभी अतिथियों का आदर सत्कार करते हुए फ़िल्म निर्माता सुरेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि श्री माँ फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म पिता की सौगंध के निर्माता सुरेन्द्र सिंह (टोनी) हैं। फ़िल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक यश मौर्या संभाल रहे हैं। फ़िल्म के लेखक किशन उपाध्याय हैं। इस फ़िल्म में खूबसूरत अदाकारा सपना सिंह केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाली हैं और वे अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। इस फ़िल्म में नजर आने वाले मुख्य कलाकारों में सिर्फ अभिनेत्री सपना सिंह का नाम ओपेन किया गया है, बाकी अन्य प्रमुख कलाकारों के नाम का खुलासा अतिशीघ्र किया जाएगा। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ, गोरखपुर, बहराईच, बनारस आदि उत्तर प्रदेश के कई रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। इस फ़िल्म का निर्माण बड़े कैनवास पर किया जा रहा है, जिससे फ़िल्म देखते समय दर्शकों को हर एक नजारा का भरपूर आनन्द मिले। फिलहाल निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म पिता की सौगंध का प्री-प्रोडक्शन वर्क किया जा रहा है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।