‘न्यूकमर्स’ के लिए एकजुट हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के 23 प्रमुख फिल्ममेकर

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : वरिष्ठ पत्रकार कालीदास पांडे ने बताया कि  बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने की दिशा में संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के 23 प्रमुख फिल्ममेकर एक साथ आये हैं और संयुक्त रूप से प्रस्तावित योजनाओं के साथ शुरू की गई इस अनूठी पहल को नाम दिया है ‘न्यूकमर्स’।

राजकुमार हिरानी, ​​रोहित शेट्टी, सुकुमार, आशुतोष गोवारिकर, कबीर खान, इम्तियाज अली, गौरी शिंदे और आर बाल्की, आनंद एल राय, अनीस बज्मी, एआर मुरुगदास, अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतीश तिवारी, राम माधवानी, अली अब्बास जफर, सिद्धार्थ आनंद, राज और डीके, अभिषेक शर्मा, मृगदीप सिंह लांबा, अमित शर्मा, जगन शक्ति, विष्णुवर्धन जैसे प्रतिष्ठित फिल्ममेकर्स की एक टीम न्यू टैलेंट को मेंटर और लॉन्च करने के लिए बनाया गया है।

फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन और वायकॉम 18 की सीईओ ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर ‘न्यूकमर्स’ की परिकल्पना करने वाले निर्माता महावीर जैन ने कहा, ” हम साथ मिलकर अपना कल बनाने के लिए काम करेंगे। बॉलीवुड में फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी के द्वारा संचालित ‘न्यूकमर्स’ को नवोदित प्रतिभाओं के हित में सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि नए अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीत प्रतिभाओं और तकनीशियनों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक मंच प्रदान करने का यह प्रयास बॉलीवुड की दिशा और दशा बदलने में कारगर साबित होगा।