भानुप्रिया पाराशर ने देशभर में विख्यात किया फरीदाबाद का नाम : बलजीत कौशिक

Spread This

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ले में रहने वाले भानुप्रिया पाराशर का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयन होने पर फरीदाबाद का नाम देशभर में विख्यात हुआ है। आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने उनके निवास पर पहुंचकर भानुप्रिया पाराशर को उनकी इस उपलब्धि पर फूलों का बुक्के भेंट करके तथा मुंह मीठा कराकर बधाई दी। बलजीत कौशिक ने कहा कि भानुप्रिया ने अपनी मेहनत की बल पर पूरे फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन किया है और आज हर फरीदाबादवासी का उन पर गर्व महसूस हो रहा है।

श्री कौशिक ने कहा कि इससे पहले भानुप्रिया का सलेक्शन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था, जिसमें उन्होंने जनरल कैटेगरी में नम्बर एक की रेंक हांसिल की थी और दिल्ली सरकार में टीचर की भी नियुक्ति का पत्र भी मिल चुका है, लेकिन भानुप्रिया ने पुलिस की नौकरी को छोड़ करके भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान को चुना और उनकी हैदराबाद में नियुक्ति होने जा रही है। श्री कौशिक ने बताया कि भानुप्रिया पाराशर के पिता स्व. बृजमोहन की दो साल पहले बिजली करंट से मौत हो गई थी, जिसके बाद भी उनका हौंसला कम नहीं हुआ और उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया। बलजीत कौशिक ने भानुप्रिया व उसके परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनकी माता श्रीमति सन्देश पराशर, भाई यतिन पराशर, तपन पराशर,ओमप्रकाश पराशर, रंधावा फागना और पारिवारिक मित्र रविन्द्र वशिष्ठ, नेतराम शर्मा मौजूद रहे।