विधायक सीमा त्रिखा ने सिविल अस्पताल में टीवी डिपार्टमेंट का किया दौरा

Spread This

फरीदाबाद : वीरवार को सेवा पखवाड़े के तहत बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने बादशाह खान अस्पताल टीवी डिपार्टमेंट में दौरा किया, उन्होंने थैलेसीमिया की दवाइयों के बारे में पूछते हुए टीवी के 2 मरीजों को राशन दिया, इसके साथ-साथ सैक्टर-21 डी, ईएसआई डिस्पेंसरी 5 नं. एवं सैनिक कॉलोनी में निशुल्क कोविड टिकाकरण किया गया। विधायक ने इस मौके पर कहा कि टीबी संक्रमित व्यक्ति खासते, छीकते और बोलते समय दूसरे व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। सभी देशों का लक्ष्य है कि 2030 तक विश्व को टीबी मुक्त किया जाए। वही भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होने कहा कि टीबी मुक्त भारत तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर सामूहिक रूप से मिलकर इस बिमारी की खिलाफ लड़े। देश तभी आगे बढ़ेगा जब उसका एक एक नागरिक स्वस्थ होगा। हरियाणा की यशश्वी मुख्यमंत्री ने हरियाणा की 70 प्रतिशत आबादी को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी। हरियाणा सरकार का मरीजों के प्रति सेवा पखवाड़ा बहुत उत्तम पहल है।

 

इस मौके सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता, पीएमओ डॉक्टर सविता यादव, डिप्टी सिविल सर्जन टीवी और एचआईवी डॉ शीला भगत, डॉक्टर गजराज, डॉ सुशील अहलावत, डॉ शीला भगत, टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, डॉक्टर अनिता खुराना सिविल सर्जन इ एस आई हेल्थकेयर फरीदाबाद, डॉक्टर अनिता वर्मा, एसएमओ इ एस आई डिस्पेंसरी नबर 3, डॉक्टर रिचा बत्रा एसएमओ, दीपा देवी फार्मेसी ऑफिसर, बलराज सिंह फार्मेसी ऑफिसर, हरीश शर्मा टेक्निकल ऑफिसर, योगेश कपूर टेक्निकल ऑफिसर, डॉक्टर वंदना भनोट, डॉक्टर रश्मि चौहान, महावीर मालिक सीनियर फार्मासिस्ट, रामजुवारी, वीरेंद्र सांगवान, बिजेंदर, अशोक, राजकुमार, यथार्थ, रविंदर, करण, कुलभूषण, उमेश, हरभगवान भाटिया, संजीव भाटी भाजपा जिला उपाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश खुल्लर, सुनील भड़ाना, अंजू भड़ाना, नितिन शर्मा, हिमांशू मिश्र जिला सह संयोजक आई०टी० व सोशल मीडिया, कन्हैया गर्ग मण्डल महामंत्री, प्रवीण शर्मा, प्रीति गर्ग, नेहा भाटिया, आशा मिश्रा, वसु धनखड़, रंजीत सिंह, मिश्रा जी, विपिन, बी०ड़ी० शर्मा , तपेश, स्वाति, कुलदीप, कविता, सुमित एवं अन्य मौजूद रहे।