फ़िल्म निर्माता सुभाष तिवारी ने वाराणसी में किया नई ऑफिस और गेस्ट हाउस की ओपनिंग
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : मुंबई में कई फिल्मों की निर्माण करने वाले फ़िल्म निर्माता सुभाष तिवारी अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी नए ऑफिस की ओपनिंग किया है। साथ ही मुंबई व अन्य जगहों से वाराणसी आने पर फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को
ऑफिस वर्क करने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी उन्होंने कर दिया है। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खुशी की बात है। ‘हर गंगे यात्री प्रवास’ नाम से शुरू किया गया यह गेस्ट हाउस वाराणसी के शंकर विहार कालोनी, नेवादा, सुंदरपुर में स्थित है।
गौरतलब फ़िल्म एक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष तिवारी जहाँ बतौर अभिनेता थियेटर, कई टीवी सीरियल व फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय का जौहर दिखाया है तो वहीं बतौर फ़िल्म निर्माता उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। सुभाष तिवारी द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्में गुलाबो, अपनापन सिनेमाहाल में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि अब सुभाष तिवारी के प्रोडक्शन हाउस से जो भी फिल्मों का निर्माण होगा, उसकी शुरुआत यही वाराणसी के ऑफिस से होगी। वे अपनी नई फिल्म का निर्माण और निर्देशन जल्द ही यहां से शुरू करने वाले हैं। जिसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू है।
सुभाष तिवारी ने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लोग, शूटिंग की यूनिट के लोग, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी अपनी फिल्मों की शूटिंग व ऑफिस वर्क यहां रहकर भी कर सकते हैं। हर किसी को फुल सपोर्ट किया जाएगा। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष तिवारी का संपर्क सूत्र : 9324503444 है।