विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के द्वारा ग्लोबल कॉन्फ़्रेडशन ऑफ़ एनजीओ के साथ मिलकर ह्रदय से सम्बंधित जानकारी के लिए एक सेमिनार
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता उपस्थित रहे I इसके अतिरिक्त डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गजराज, बार काउन्सिल हरियाणा एंड पंजाब के पूर्व चैयरमेन श्री ओ पी शर्मा जी, बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रेजिडेंट श्री के पी तेवतिया जी, ग्लोबल कॉन्फ़्रेडशन ऑफ़ एनजीओ के संस्थापक प्रेजिडेंट श्री प्रवेश मलिक जी और वाईस प्रेजिडेंट श्री अनिल शर्मा जी , मेट्रो हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर नीरज जैन तथा चीफ एडमिनिस्टटर अफसर मिस सना तारिक़ भी मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । उसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर नीरज जैन ने कहा की आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी उपलब्धि है, यदि एक व्यक्ति स्वस्थ है तो उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है ,आजकल दिल से सम्बंधित बीमारिया हर आयु के लोगों में देखी जा सकती है ,इसका मुख्य कारण लोगो का खान पान तथा बदला हुआ रहन सहन है I
आगे डॉक्टर नीरज जैन ने बताया की आज के समय में ह्रदय रोगो से बचने के लिए लोगों को व्यायाम करना चाहिए तथा खानपान पर ध्यान देना चाहिए I अब युवा लोगों में भी अचानक कार्डिएक अरेस्ट और एक्यूट हार्ट अटैक ज्यादा देखने को मिल रहा है। डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग, मोटापा और स्ट्रेस से ह्रदय से सम्बन्धित बीमारियां ज्यादा हो रही हैं, उन्होंने कहा की लोगों को ह्रदय से सम्बंधित बीमारियों के बारे में ज्यादा जागरूक रहना चाहिए और स्वस्थ लाइफस्टाइल को अपनाया चाहिए । इसके बाद जिला मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता जी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने कि सलाह देते हुए कहा कि कोई भी स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए तथा उचित सलाह लेनी चाहिए I इसके बाद ग्लोबल कॉन्फ़्रेडशन ऑफ़ एनजीओ के अध्यक्ष श्री प्रवेश मलिक ने कहा कि सभी संस्थाओ को मिलकर लोगों को स्वास्थय के प्रति जागरूक करना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों कि मदद करनी चाहिए I उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद है ह्रदय रोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, क्योंकि दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग से मर जाते हैं
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बार काउन्सिल हरियाणा एंड पंजाब के पूर्व चेयरमैन श्री ओ पी शर्मा जी ने कहा कि लोंगो को डॉक्टर के द्वारा दी गयी उचित सलाह को मानना चाहिए तथा अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए I कार्यक्रम को समाप्त करते हुए मेट्रो हॉस्पिटल कि चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अफसर मिस सना तारिक़ ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मेट्रो हॉस्पिटल सदैव आपकी सेवा में तत्पर है I इस अवसर पर ग्लोबल कॉन्फ़्रेडशन ऑफ़ एनजीओ मे शामिल बहुत से सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया I