विजय दशमी पर ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ का ट्रेलर रिलीज हुआ रिलीज, दिखी दिनेशलाल यादव निरहुआ संग अक्षरा सिंह, श्रुति राव की कमेस्ट्री
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का विजय दशमी के मौके पर भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इस नए ट्रेलर में निरहुआ और अक्षरा सिंह की शानदार कमेस्ट्री नजर आ रही है, साथ में श्रुति राव भी कमाल की लग रही हैं. यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर खोज करते हैं. वो नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. इस दौरान उन्हें कई जगह असफलता मिलती है. फिर घरवाले काफी नाराज होते हैं. ऐसे में उनके परिवार वाले एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से उनकी शादी करवा देते हैं. एक्ट्रेस का देहाती लुक काफी पसंद आता है. फिर अविष्कार करने की होड़ में उनकी मुलाकात एक्ट्रेस श्रुति राव से होती है. दोनों के नैना चार होते हैं. इसके बाद फिर एंट्री होती है अक्षरा की. उन्हें सब कुछ पता चल जाता है. इस बीच एक्टर दो-दो हसीनाओं के बीच फंस जाते हैं. जिंदगी की जद्दोजहद के बीच अपने काम से ध्यान नहीं हटाते हैं. वो अविष्कार करने में लग जाते हैं. अंत में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘वो एक अच्छा बेटा और पति बन जाएं उनके लिए यही बहुत है’. इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और लाखों की तादाद में व्यूज भी मिल चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयाग राज में की गई है. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिग स्केल पर हुआ है.
लिंकः https://youtu.be/-BF9RYCRgbc
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. & एसआरके म्यूजिक – रोशन सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, जिन्हें भोजपुरी का शो मैन कहा जाता है. इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा हैं. को-प्रोड्यूसर अनीता शर्मा, पदम सिंह हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. कहानी, पटकथा, संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. संगीतकार मधुकर आनंद हैं, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील, विनय निर्मल हैं. डीओपी आरआर प्रिंस और साहिल जे अंसारी हैं. नृत्य कानू मुखर्जी, संकलन कोमल वर्मा, कला विजय श्रीवास्तव का है. पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में किया गया है. प्रोमो एडीटर उमेश मिश्रा हैं. प्रोडक्शन हेड गौरव पटेल, प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रसन्ना तिवारी, सचिन, प्रोडक्शन मैनेजर आदित्य सिंह, ऋषि प्रकाश श्रीवास्तव हैं. डीआई और वीएफएक्स रिफ्लेक्शन पिक्चर्स ने किया है. पीआरओ रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव हैं. मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह, श्रुति राव, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, संजय महानंद, पदम सिंह, प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा आदि हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा ने कहा कि यह फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ बेहतरीन मनोरंजन वाली कहानी है. स्टोरी के साथ कास्टिंग भी फ्रेश है और यह बेहद साफ सुथरी है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.