डी पी जी आई टी एम में प्रोफेशनल क्लब की शुरुवात

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज 24):  गुरुग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोफेशनल-क्लब की शुरुआत हेतु कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कालेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रीति गहलोत जी द्वारा केक काटकर किया गया।

इस प्रोफेशनल-क्लब का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं को तकनीक आधारित ऑनलाइन कोर्स जैसे जावॉ, पाइथन, वेब डेवलपमेंट एवं कम्प्यूटर फन्डामेंटल आदि को निशुल्क उपलब्ध करवाना है ताकि छात्र अपनी प्रतिभा को बढ़ा सकें और तकनीकी ज्ञान अर्जित कर अपने आप को देश के कारपोरेट सेक्टर्स की मांग के अनुरूप तैयार कर सकें, साथ ही इंडस्ट्रीज के आवश्यकता अनुरूप अपने आप को बना सकें।
कालेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रीति गहलोत ने बताया की 70 प्रतिशत से ज्यादा तकनीक आधारित जॉब इस तरह के क्लबों के माध्यम से मिलने की संभावना अधिक होती है। इस तरह के क्लब और चैप्टर्स कॉलेज के प्रतिभावान प्राध्यापकों की देखरेख में अपना कार्य करेंगे और छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर एप्लीकेशन के नई और आधुनिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर डॉ विवेक जागलान, कर्नल के.एस ठाकरान, डीन मुकेश यादव, रजिस्ट्रार अतुल प्रकाश, टीपीओ प्रो. श्वाती भारद्वाज, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. मोनिका, डी.पी. सोनू यादव और अन्य कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के प्राध्यापक मौजूद रहे।