जीवन-मरण संसार का नियम : कृष्णपाल गुर्जर

Spread This

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि जीवन-मरण संसार का नियम है, जो इस धरती पर आया है, उसे यहां से जाना भी होगा लेकिन कुछ महान आत्मनाएं अपने नेक कार्याे की वजह से हमेशा लोगों के दिलों में घर कर जाती है और स्व. नेमचन्द गर्ग भी ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्होंने सदैव समाजसेवा व धर्म के कार्याे में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। श्री गुर्जर आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रोहतास पहलवान के भाई स्व. श्री नेमचंद गर्ग के निधन पर उनके सेक्टर-9 स्थित निवास पर शोक जताने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त गर्ग परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और परम पिता परमात्मा से इस दुख की घड़ी में गर्ग परिवार को हौंसला देने की प्रार्थना की।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अलावा पूर्व मंत्री चौ. महेंद्रप्रताप सिंह, पूर्व विधायक चौ. नागेंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेस के वरिष्ट नेता लखन सिंगला, विधायक नीरज शर्मा, बलजीत कौशिक, राकेश भड़ाना, आनंद कौशिक, अतर सिंह भड़ाना, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व मेयर अतर सिंह ,पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, राजेंद्र भमला, पार्षद बीरसिंह नैन, कविंद्र फागना, मुकेश डागर, जयवीर खटाना, ललिता यादव,महेंद्र सरपंच,महेश मणी, जिले सिंह, मनवीर भड़ाना, सुरेंद्र अग्रवाल, रोहित सिंगला, वार्ड नंबर 1 के युवा भाजपा नेता वीरेंद्र डागर ,अनिल शर्मा, आप नेता धर्मवीर भड़ाना, पत्रकार खेमचंद गर्ग, प्रधान राम जुनेजा, राजेश डागर, वेदराम शर्मा, समाजसेवी प्रदीप राणा, मास्टर दुलीचंद सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से गर्ग परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।