रक्त दान शिविर आयोजित

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) :  बल्लभगढ़ सीही गेट स्थित सिंगला धर्मशाला में समाजसेवी संजय शर्मा के पुत्र स्व. विनय कुमार के जन्मदिवस पर भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर व परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा टिपरचंद ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम चार बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तवीरों द्वारा दिया गया रक्त तीन जरूरतमंदों के काम करता है।

भाजपा नेता पं.टिपरचंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है। जो बड़ा-बुजुर्ग अस्पताल आदि नहीं पहुंच सकता व इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अपना ईलाज करवा लेते है। इस कैंप में स्वास्थ्य की जांच, ब्लड शुगर, बीपी, आंखों की जांच भी की गई। इस कैंप में 80 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं 100 से अधिक लोगों की जांच की गई। सात लोगों को मोतियबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनके ऑपरेशन डा. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में नि:शुल्क किए जाएंगे।

 

इस कैंप में डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, राकेश गुप्ता, प्रेम खट्टर, सत्यम, संजय गुर्जर, संजीव बैसला, दीपक बैंसला, सचिन नागर, पिंकी शर्मा, दीपक, राजेश सोनी, रिंकू शर्मा, गौरव राठौर, चेतन, संजीव कपासिया, दीपक बैसला, संजय गुर्जर, निखिल, दीपक कपासिया, चौधरी धर्म सिंह, धीरू नागर, दीपक बाउंसर, सचिन नागर सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।