अवैध हथियार के मुकदमे में 2 सप्ताह पहले जेल से बाहर आए आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने देसी कट्टे सहित किया काबू

Spread This
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप उर्फ पड्डा (22) है जो यूपी के मथुरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के रामनगर में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुडगांव कैनाल नहर के पास से देसी कट्टे सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को मुजेसर थाना लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह कट्टा वह मथुरा के छाता रेलवे स्टेशन से किसी व्यक्ति के पास से ₹2500 में खरीद कर लाया था जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और छोटी-मोटी चोरियां करता है। चोरी करते समय कोई उसे पकड़ न ले इसलिए लोगों को डराने के लिए वह देशी कट्टा अपने पास रखता था। आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार के मुकदमे में पहले भी दो बार जेल जा चुका है और वह दो सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया था और बाहर आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता