रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे के कार्यक्रम में किया गया बदलाव
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार को लद्दाख के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रक्षा मंत्री के दौरे को क्यों स्थगित किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सिंह लद्दाख में भारतकी सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिये ‘‘जल्द ही’’ वहां का दौरा करेंगे। वहां भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर सात सप्ताह से गतिरोध की स्थिति है।
रक्षा मंत्री के साथ इस दौरे पर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी होंगे। सेना प्रमुख ने 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठक की थी और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न अग्रिम इलाकों में भी गये थे। पिछले सात सप्ताह से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है। वहीं, 15 जून को गलवान घाटी में हुई एक हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद यह तनाव कई गुना बढ़ गया। झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए, लेकिन अभी तक चीन ने इस बारे में ब्योरा नहीं दिया है।