MCD Elections: बीजेपी ने जारी की 232 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट
दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने इस लिस्ट में 232 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिन लोगों को टिकट मिली शनिवार रात से ही उनके घरों व कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। 14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले यह सभी प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
अपनी सूची के बीजेपी ने सभी समुदाय के लोगों को साधने का प्रयास किया है। बाकी बचे 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान भी जल्द होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में AAP या Congress का पलड़ा भारी है या फिर टिकट को लेकर कोई विवाद है वहां प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 11 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। आप ने अपनी पहली लिस्ट में 134 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari