नहीं रहे मशहूर लेखक, निर्माता- निर्देशक राकेश कुमार
वरिष्ठ पत्रकार कालीदास पांडे ने बताया कि भारतीय फिल्म जगत के मशहूर लेखक, निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार का निधन हो गया है। कैंसर से ग्रसित 81वर्षीय राकेश कुमार ने 10 नवंबर को मुंबई में अंतिम सांस ली। राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को पीछे छोड़ गए हैं। 18 अक्तूबर 1941 को जन्मे राकेश कुमार को ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘याराना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘कमांडर’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में से ‘दिल तुझको दिया’, ‘कमांडर’, और ‘कौन जीता कौन हारा’ का निर्माण भी उन्होंने किया। राकेश कुमार ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था। राकेश कुमार के लिए उनके परिवार वालों के द्वारा 13 नवंबर 2022 को मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में लोखंडवाला स्थित ‘द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब'(गार्डन नंबर 5) में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।