कल्लू एवम् चांदनी सिंह अवम श्वेता म्हारा स्टारर फिल्म ससुरारी जिंदाबाद की एडिटिंग संपन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : मुंबई, गोरेगांव वेस्ट स्थित पी एन पी स्टूडियो में बहु चर्चित भोजपुरी फिल्म ससुरारी जिंदाबाद का पोस्ट प्रोडक्शन जोरों से चल रहा है। फिल्म निर्माता मामेंद्र कुमार शर्मा आजकल मुंबई में रहकर स्वयं फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन को देख रहे हैं, निर्देशक सुनील मांझी एवम् ई पी गिरीश शर्मा भी इस कार्य में संलग्न हैं। स्टूडियो ऑनर श्री नकुल जी ने बताया कि फिल्म ससुरारी जिंदाबाद की एडिटिंग लगभग पूरी हो गई है आज 15 नवंबर से डबिंग आरंभ कर रहे हैं। आज गिरीश शर्मा एवम त्रिवेणी बाबू का शहडूल रखा है तथा 17 को श्वेता म्हारा डबिंग करेंगी। फिल्म के हीरो अरविंद अकेला कल्लू भी शीघ्र ही मुंबई आकर डबिंग करने वाले हैं, अभी वो उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं । इसी बीच अन्य कलाकारों की डबिंग होगी। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली एन सी आर में हुई थी जिसका बड़ा हिस्सा फरीदाबाद में भी शूट हुआ था।

ससुरारी जिंदाबाद के मुख्य कलाकार एवम् टेक्नीशियन : कल्लू , चांदनी सिंह, श्वेता म्हारा, गिरीश शर्मा, विद्या सिंह, साहब लाल धारी, कौशल शर्मा , सुधीर झा, त्रिवेणी बाबू , रेखा शर्मा,प्रदीप लखनऊ, नीलू , श्रेया देब, विजेंद्र सिंह, तेजपाल शर्मा, संजीव कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता,पवन, रंजीत, रवि, हरिंद्र शर्मा, डी के शर्मा, विजय मौर्य, आर्यन , हीरा पाठक, धीरेंद्र,पंडित सुनील तिवारी, एवम् बाल कलाकार अमृत भारद्वाज ।
निर्माता मामेंद्र कुमार, कार्यकारी निर्माता गिरीश शर्मा एवम शिवानी शर्मा, निर्देशक सुनील मांझी, संगीत मधुकर आनंद, स्टोरी पिंकू दूबे, डी ओ पी डी के शर्मा, स्टिल मोहित एवम् सोनू सुमन,आर्ट सिकंदर विश्वकर्मा, ड्रेस विवेक पटेल, कैटरिंग ऋषि यादव, प्रोडक्शन विजय मौर्य, लाइट अनुज सिंह ,एक्शन दिनेश यादव , मेकअप अनुज, डांस कानू मुखर्जी, पी आर ओ राम
बहुत ही जल्दी दर्शक इस फिल्म को देख पाएंगे।