प्रधानमंत्री मोदी रिपोर्ट कार्ड की राजनीति अस्तित्व में लेकर आए : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि ऐसा वक्त भी था जब नेता चुनावों के बाद अपने वादे भूल जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘रिपोर्ट कार्ड की राजनीति” को अस्तित्व में लेकर आए। भाजपा की नगालैंड प्रदेश इकाई के कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए नड्डा ने कहा कि देशभर में पार्टी के 512 कार्यालयों में से यह 237वां कार्यालय है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जिला स्तर पर भाजपा के 153 कार्यालयों का निर्माण हो रहा है। हमने पार्टी को मजबूत करने में लंबा सफर तय किया है।” मोदी के नेतृत्व पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की राजनीतिक संस्कृति बदल दी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा वक्त भी था जब नेता चुनावों के बाद अपने वादे भूल जाते थे लेकिन मोदी जी ने ऐसी सरकार दी जो अति सक्रिय है, जवाब देती है और जिम्मेदार है, वे ‘रिपोर्ट कार्ड की राजनीति’ को अस्तित्व में लेकर आए।”
NEWS SOURCE : punjabkesari