साईधाम में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से किया गया
FARIDABAD ; शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के सहयोग 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के रोटेरियन उमाकांत गुप्ता, रोटेरियन धर्मेश मेहता, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी विरेन्द्र मेहता, विपिन चन्दा, कुलदीप सिंह साहनी, राजन, अशिवनी झाम्ब, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार से मनोज गुप्ता, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति से लव विज, रोटरी क्लब मिडटाउन से मनोहर पुनयानी, विधायक नरेन्द्र गुप्ता के भाई राकेश गुप्ता एवं लायनैस क्लब से ईशा गुप्ता, नीरज गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए व सभी का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। सभी ने साई धाम के कार्याें की प्रषंसा की एवं नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगरग सांकृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड, इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचलान संदीप सिंघल ने सुचारू रूप से किया। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एण्ड न्यूट्रिशन, सेक्टर 16 फरीदाबद ने सभी कन्याओं का श्रृंगार निःशुल्क किया। साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व पूनम गुप्ता ने सभी अतिथियाे का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।