गीता जयंती में आकर्षण का केंद्र बना शुभसमय वैदिक फाउंडेशन का स्टॉल
किया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। बता दें कि फाउंडेशन की ओर से यज्ञ, योग, पर्यावरण को लेकर काम किया जा रहा है। फाउंडेशन के स्टॉल पर भी विशेष जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन सामग्री, देशी गाय के शुद्ध घी से बनी ज्योत बत्ती लोगों को लुभा रही है। इस मौके पर शुभसमय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शकुन रघुवंशी ने बताया कि शुभसमय का अर्थ है कि आपके जीवन का शुभ समय प्रारंभ हो चुका है। जब हम ऐसा सोच लेंगे और विचार कर कार्य करेंगे तो हमारा कॉन्फिडेंस बुरी चीज को भी शुभसमय में कन्वर्ट कर देता है। फाउंडेशन की ओर से 2 स्कूलों में यज्ञशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें छात्रों के जन्मदिन पर उन्हें हवन करवाया जाता है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के लिए ध्यान की विधियां भी बताई जा रही हैं। स्टॉल पर मानव अधिकार मिशन के महेंद्र शर्मा, ज्योतिषचार्य ऋषि सिंह ( गुरु जी लाल किताब वाले), समाजसेवी निशा खान मौजूद रहे।