डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में 9वां स्कॉलर बैज समारोह आयोजित
Faridabad : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में 9वां स्कॉलर बैज समारोह पांचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। 4 दिवसीय इस समारोह में 1536 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिपसाइट्स द्वारा आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई तथा एस्ट्रोनॉमी क्लब के विद्यार्थियों ने रचनात्मक मॉडल भी प्रदर्शित किए। वहीं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर हर-हर शंभू गीत पर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा फ्रेंच गीत, गणेश वंदना, प्रकृति पर विशेष प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुगध कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी गीत पर प्रस्तुति देते हुए दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। इस मौके पर गणमान्य अतिथियों के रूप में राकेश खत्री, अनित गुप्ता, ऋचा जैन कालरा, ऋषि कुमार, वागिश झा उपस्थित रहे तथा उन्होंने विद्यार्थियों व गणमान्यजनों को सम्मानित किया और विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने डिपसाइट्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं के अभिभावकों को अपने बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार होने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मूल्यों को कायम रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है। विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी गई कि वे रोल मॉडल बनें और कर्तव्यनिष्ठता से अपनी पहचान बनावें। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी सफल आयोजन की छात्रों और शिक्षकों की टीम के प्रयासों की सराहना की।