22 अगस्त को Goa में हुआ था मर्डर, गोवा की मापूसा अदालत में आज होगी सुनवाई : Sonali Murder Case

Spread This

 टिकटॉक स्टार व भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर मामले में गोवा की मापूसा अदालत में आज पहली बार सुनवाई होगी।

वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि केस लड़ने के लिए हमने दो वकील किए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक सीबीआई की ओर से पेश की गई चार्जशीट नहीं मिली है। बता दें कि 22 नवंबर को सीबीआई की टीम ने गोवा के मापूसा अदालत में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। इस मामले में गोवा पुलिस द्वारा चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंदर सांगवान व सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हत्या का आरोपी बनाया गया है। दोनों को गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। सोनाली फोगाट मर्डर मामले में सीबीआई ने करीब अढ़ाई हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद सुखविंद्र के वकील सुखवंत सिंह ने इस मामले में दोनों के निर्दोष होने का दावा करते हुए सीबीआई के पास ठोस सबूत नहीं होने की बात कही थी। परिजनों का आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली की हत्या कर दी।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari