बच्चो की मेहनत और लग्न से देश का नाम होगा रोशन : सीमा त्रिखा

Spread This

फरीदाबाद : भारतीय पब्लिक स्कूल, जगाधारी रोड, अम्बाला कैंट में आयोजित स्टेट अंडर-11 प्राइमरी स्कूल टूर्नामेंट में फरीदाबाद की शतरंज टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने विजेता टीम के सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि हमे पूरा विश्वास है की ये बच्चे इसी प्रकार मेहनत और लग्न से प्रयास करते रहेंगे, तो आगे चलकर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें भरपूर बुद्धि का उपयोग होता है और हम जितना ज्यादा अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे, उतना ही अधिक हमारे मस्तिष्क का विकास होता है। बच्चों को यह खेल जरूर खेलना चाहिये।

आजकल स्कूलों में शतरंज को स्पोट्र्स के रूप में बड़े जोरों से बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस खेल का इतिहास भले ही सदियों पुराना है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस खेल में भविष्य नहीं है। भारत समेत दुनियाभर के सैकड़ों-हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस खेल से नाम बनाया है। फरीदाबाद अंडर-11 प्राइमरी स्कूल की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में सेंट जोसेफ स्कूल एनएच 5 से देव प्रताप, एमवीएन स्कूल सेक्टर-17 से आरव गुलिया, एमआरआईएस स्कूल सेक्टर 21 सी से चिरायु प्रांजल एवं एमडीपीएस स्कूल सेक्टर-87 से भाविन सौरोट आदि शामिल रहे।