सोनी स्कूल में निशुल्क आयुष्मान कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाने हेतु शिविर संपन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में सहयोग करते हुए आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र व आभा कार्ड बनाने का निशुल्क शिविर लगाया गया |जिसमें लगभग 305 लोगों ने लाभ उठाया | इसमें लगभग 130 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 225 लोगों के आभा कार्ड व 115 लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए । यह शिविर ए डी कम्युनिकेशन से आए अंजली कुशवाहा ,दीपक कुमार व रवि के सहयोग से लगाया गया |

स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने कहा कि इस तरह के शिविरों के लगने से लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में पता चलता है व आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो समय के अभाव के कारण इस तरह की योजनाओं से संबंधित कार्ड नहीं बनवा पाते ऐसे लोगों को भी इस तरह के कैंपों से लाभ मिलता है | शिविर के अंत में स्कूल के चेयरमैन ने एडी कम्युनिकेशन से आए लोगों को धन्यवाद दिया|