करनाल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, हरियाणा के छोरे ने सेना में लेफ्टिनेंट बन सपनों को किया साकार
करनाल जिले के उचाना गांव के 22 वर्षीय सागर का चार साल की ट्रेनिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। वह मंगलवार शाम को अपने गांव उचाना पहुंचे तो गांव वालों ने उसका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सागर ने अपने गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है।
बचपन से आर्मी में जाने का था सपना
लेफ्टिनेंट सागर ने बताया कि उनके पिता कुलवंत शर्मा बीएसएफ में कार्यरत हैं। उनकी पांच साल पहले ही पोस्टिंग गुजरात में हुई थी। उसी दौरान गुजरात के केंद्रीय विद्यालय स्कूल से 12वीं कक्षा पास थी। सागर ने बताया कि उनके पिता सेना में थे तो उनका भी बचपन से ही सपना था कि वह आर्मी के में एक बड़ा अधिकारी बने। क्योंकि उनके परिवार में आज तक कोई अधिकारी नहीं रहा। 12वीं करने के बाद मैंने आर्मी के लिए अप्लाई किया। जिसमें उसका सिलेक्शन हो गया और चार साल की ट्रेनिंग के बाद 10 दिसंबर को बिहार के गया में पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद से सम्मानित किया गया।
पिता बोले- बेटे ने सपना किया पूरा
सागर के पिता कुलवंत ने बताया कि उसकी पोस्टिंग इस समय अमृतसर में है। उसका सपना अपने बेटे को आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर देखने का था। सागर ने आज उनके सपने को पूरा कर दिखाया।
NEWS SOURCE : punjabkesari