भोजपुरी फिल्म “वध“ में मुंबई में भी फहराया सफलता का परचम, दर्शकों में दिखा उत्साह

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई : बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब में एक साथ रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘वध’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच जोरदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही साथ अब मुंबई के सिनेमाघरों में भी यह फ़िल्म सफलता का परचम लहरा रही है। यह फ़िल्म जिस भी सिनेमाहाल में लगी है, वहाँ पर ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है जिससे फिल्म की पूरी टीम खुश है और फिल्मी गलियारे में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि इस फ़िल्म को बॉलीवुड के सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने रिलीज किया है। फ़िल्म के निर्माता शिवम बरनवाल और लेखक-निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव ने जोड़ी ने कमाल की फ़िल्म की मेकिंग किया है। ग्लोबल आर्ट इंफोटेनमेंट और एस आर इंफोटेनमेंट बैनर के तले बड़े कैनवास पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म वध ने नया इतिहास रचा है। इस फ़िल्म की मेकिंग काबिले तारीफ है। फिल्म की कहानी और मेकिंग की खूब तारीफ की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे ही फिल्मों का निर्माण होने पर भोजपुरी सिनेमा से हर वर्ग के दर्शक जुड़ेंगे और तब वह दिन दूर नहीं, जब भोजपुरी फिल्में करोड़ो में व्यवसाय करेंगी।

गौरतलब है कि एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म वध के निर्माता शिवम बरनवाल हैं। जबकि फिल्म की कहानी और इसका निर्देशन सोम भूषण श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म के सह निर्माता अभिषेक शुक्ला व हर्ष त्रिपाठी हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सुपरस्टार विराज भट्ट और डांसिंग क्वीन रक्षा गुप्ता हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। डीओपी जहांगीर समीर, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, डांस मास्टर प्रवीण शेलार, एडीटर जितेंद्र सिंह जीतू, आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय हैं। प्रोडक्शन मैनेजर शैलेंद्र सिंह हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार विराज भट्ट, रक्षा गुप्ता, कनिज कोईराला, गौरी शंकर, ग्लोरी मोहंता, सोनू पांडेय, ओपी कश्यप, सोम भूषण, संजू सोलंकी, राजेश तोमर, करिश्मा सैनी, शौर्य बरनवाल, शिवम बरनवाल, संशिता राय हैं।