Faridabad : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में “भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट” व “डीएवी शताब्दी महाविद्यालय” के साथ संबद्ध 13 से 14 दिसम्बर 2022 को दो दिवसीय संरक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट से श्री सुधीर कुमार दत्त मुख्य प्रशिक्षण सूत्रधार रहे। श्रीमती बिंदु अग्रवाल एवम श्री अनुपम अवस्थी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।
उन्होनें गुरु-शिष्य परम्परा को जीवंत रखने और एक गुरु को पथप्रदर्शक बनकर अपने शिष्य का भविष्य संवारने के लिए किन-किन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए, किस तरह उनके खास गुणों को निखारना चाहिए, और उन्हें जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए आदि विषयों पर व्याख्यान दिया व परिचर्चा की।
इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्राध्यापकों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ सविता भगत जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें एक अच्छा गुरु होने के नाते उद्यमिता, सृजनात्मकता, नवाचार, कौशलता, स्वरोजगार की आवश्यकता व महत्व को समझते हुए अपने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह कार्यक्रम डॉ अंकिता मोहिंद्रा व श्रीमती रीता डागर के संयोजन में संपन्न हुआ।