प्याली हार्डवेयर रोड पर श्रमदान

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : खूनी प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण बीस माह बाद भी पूरा न होने से नाराज शहर के युवाओं ने आज समाजसेवी एवं युवा अनशनकारी अभिषेक गोस्वामी के नेतृत्व में दूसरी सडक़ पर श्रमदान करके मिट्टी भारी और सडक़ को आज आम जन के लिए खोल दिया। करीब छह घंटे चले इस श्रमदान कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने मिट्टी डाली।

युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि खूनी-प्याली-हाईवेयर सडक़ पर अधूरे निर्माण के चलते रोजाना एक्सीडेंट हो रही है। बीस माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार सडक़ निर्माण कार्य को पूरा नहीं कर सका। बार-बार प्रशासन व परिवहन मंत्री को उन्होंने स्वयं अवगत करवाकर सडक़ निर्माण की लगातार मांग करते आ रहे है, लेकिन निगम अधिकारी व ठेकेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पिछले दिनों उन्होंने इस भरी ठण्ड में डबुआ कालोनी से लेकर परिवहन मंत्री के सैक्टर-8 स्थित कार्यालय तक जाकर अर्धनग्न मार्च निकाला था, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इसके बाद आज श्रमदान कर युवाओं ने स्वयं दूसरी ओर वाली सडक़ के बड़े गड्डे को भरा और सडक़ को आम जन के लिए स्वयं खोल दिया। श्रमदान करने वालों में सं.प्रीतपाल माटा, अमृत लाल, अभय शर्मा, सागर झांब, राजेश गोयल, शिवम सिंह राठौर, जतिन, पंकज वत्स, रामकेवल, प्रमोद भड़ाना सहित अन्य युवा शामिल थे।