स्वरकोकिला लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘विश्वस्वरमाउली’ का लोकार्पण सम्पन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के 122वीं जयंती पर विले पार्ले, मुम्बई स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में कवि डॉ. दीपक वज़े द्वारा रचित हृदयनाथ मंगेशकर के संरक्षण और मार्गदर्शन के तहत निर्मित स्वरकोकिला  लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘विश्वस्वरमाउली’ का लोकार्पण 29 दिसंबर को प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया और गायिका उषा मंगेशकर ने किया। इस अवसर पर मंगेशकर परिवार के आदिनाथ मंगेशकर और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलार भी उपस्थित थे।

 

आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ चेस एंड आर्ट एक्सीलेंस के बैनर तले एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से हृदयेश आर्ट्स के संचालक अविनाश प्रभावलकर द्वारा प्रस्तुत और टाइम्स म्यूजिक के बैनर तले निर्मित इस गीत का छायांकन किया है तुषार पांके ने। इस समारोह में अजय मदान द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केतकी मटेगांवकर, सवानी रवींद्र, प्रियंका बर्वे और विभावरी आप्टे जोशी द्वारा लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीतों को भी प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय