ससुरारी जिंदाबाद भोजपुरी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जोरों पर चल रहा है

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) मुंबई : भोजपुरी फिल्म ” ससुरारी जिंदाबाद ” का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के गोरेगांव स्थित पी एन पी स्टूडियो में जोर शोर से चल रहा है जिसके निर्माता मामेंद्र कुमार शर्मा हैं, कार्यकारी निर्माता गिरीश शर्मा एवम शिवानी शर्मा और निर्देशक सुनील मांझी हैं सहायक आर्यन शुक्ला एवम् मिलन हैं । इस फिल्म के हीरो अरविंद अकेला कल्लू, हीरोइन चांदनी सिंह एवम् स्वेता म्हारा हैं । इस फिल्म के डबिंग कल्लू सहित सभी कलाकारों ने पूर्ण कर दी है। अन्य कलाकार साहब लाल धारी, विद्या सिंह, कौशल शर्मा ,बाल कलाकार अमृत भारद्वाज, त्रिवेणी बाबू, सुधीर झा, विजेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, संजीव कुशवाहा, प्रदीप मित्र, रेखा शर्मा, श्रेया देब, नीलू भारती, हरिंद्र शर्मा, रंजीत और गिरीश शर्मा है।

फिल्म का संगीत दिया है मधुकर आनंद ने, डांस कानू मुखर्जी,एक्शन दिनेश यादव, फोटोग्राफी डी के शर्मा , कहानी पिंकु दूबे,आर्ट सिकंदर विश्वकर्मा, ड्रेस विवेक पटेल, कैटरिंग ऋषि यादव, प्रोडक्शन विजय मौर्य, लाइट अनुज सिंह,मेकअप अनुज,स्टिल मोहित एवम् सोनू सुमन, पोस्टर डिजाइन प्रशांत,पी आर ओ राम चंद्र यादव हैं। शीघ्र ही ये फिल्म सेंसर में चली जायेगी।