नव वर्ष का जश्न: लोगों ने मंदिर, गुरूद्वारों में माथा टेक कर मनाया
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ ऐसा उल्लास देखने को मिला जैसा लोग उम्मीद करते हैं। कोरोनावायरस के चलते पिछले 2 सालों में सब सुना सुना सा था अबकी बार शहर वासियों ने 2022 को अपने ही अंदाज में अलविदा कहते हुए नववर्ष 2023 का जोरदार ढंग से स्वागत किया।
नए साल का आगाज हो चुका है। शहर के विभिन्न मंदिर, गुरुद्वारों, चर्चों में माथा टेक कर नव वर्ष की शुरूआत की। रविवार को नववर्ष का स्वागत कैल गांव स्थित कैलीधाम श्री संकट मोचन हनुमान एवं खाटू श्याम मंदिर में भजनों द्वारा किया गया। मंदिर संस्थान के प्रधान पवन वशिष्ठ की अध्यक्षता में भजन गायक मुकेश तिवारी उर्फ मुन्ना भैया, मनीषा सैनी, पवन जोशी, भारत उमेश एवं मंडल के भक्तजन ने भजनों से आनंदित किया और सभी के लिए नव वर्ष की मंगल कामनाएं की।
बातचीत के दौरान प्रधान वशिष्ठ ने बताया कि नए वर्ष पर संरक्षक मंडल के सहयोग से मंदिर का प्रस्तावित जीर्णोद्धार का कार्य बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित गर्ग, मुकेश वर्मा, देवचंद सैनी, बृज बिहारी त्रिवेदी, अशोक रावत, प्रफुल्ल शर्मा, अशोक शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भजनों के आनंद के साथ एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर के प्रधान पवन वशिष्ठ ने सम्पूर्ण विश्व मंगल कामना के साथ आए हुए सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।