धुँध में आवारा पशुओं के कारण नहीं होगा सड़क हादसा : दुर्गेश शर्मा
Faridabad : फ़रीदाबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ दुर्गेश सोनू नव चेतना फाउंडेशन के माध्यम से आवारा पशुओं के गले में रिफ़्लेक्टर बेल्ट बाधने का काम कर रहे है। डॉ दुर्गेश ने बताया की नए साल के आगमन पर बाय पास रोड पर आवारा पशु जिनमे गाय, सांड, कुत्ते इत्यादि के गले में रिफ़्लेक्टर बेल्ट बांधी गई।
उन्होंने बताया कि बाय पास रोड पर अधिक तादात में आवारा पशु सड़क पर घूमते है धुँध के कारण दिखाई नहीं देते और सड़क दुर्घटना हो जाती है। डॉ दुर्गेश ने बताया की सोनू नव चेतना फाउंडेशन अपनी सहयोगी संस्था जज्बा फाउंडेशन के साथ मिलकर आँवारा पशुओं पर रिफ़्लेक्टर बेल्ट बांधने का काम कर रहे है इस मुहिम में नेहरू कॉलेज के एनएसएस और रेडक्रास के वालंटियर्स भी साथ दे रहे है। उनके साथी व जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने बताया कि रिफ़्लेक्टर बेल्ट रात के समय व धुँध के समय चमकती है जिस कारण पशुओं के सड़क पर आने की जानकारी वाहन चालक को मिलेगी जिससे सड़क हादसे नहीं होंगे। डॉ दुर्गेश ने बताया की वो और उनकी टीम अब तक 42 गाय, 63 सांड, 57 कुत्तो सहित कुल 162 आवारा पशुओं पर रिफ़्लेक्टर टेप लगा चुके है। इस दौरान देवराज मित्तल, राहुल वर्मा, गौरव ठाकुर भी उपस्थित रहे।