पटवारियों की सभी मांगें जायज, जल्द पूरा करे सरकार : बलजीत कौशिक

Spread This

फरीदाबाद  : विभिन्न मांगों को लेकर सेक्टर-12 लघु सचिवालय के समक्ष चल रहा दी रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसो. हरियाणा का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। आज धरने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक ने जाकर प्रदर्शनकारी पटवारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज बताया। बलजीत कौशिक ने कहा कि पटवारी एवं कानूनगो समाज का एक अभिन्न अंग है, यह जमीन से जुड़े हुए है, इसलिए सरकार को इनकी मांगों को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी सभी मांगोंं का समर्थन करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। धरने पर पहुंचने पर प्रधान जावेद ने बलजीत कौशिक का स्वागत किया।

 

इस दौरान उन्होंने श्री कौशिक को मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रधान ने मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा एम्प में राजस्व पटवारियों का पे स्केल 25500 रूपए है, जो कि समान योगयता वाले विभिन्न पदों से काफी कम है इसलिए इसे बढ़ाकर 35400 किए जाए, वहीं हरियाणा में राजस्व पटवार के केवल 2691 पदर स्वीकृत है, जबकि वर्ष 2016 में सरकार द्वारा 884 पद नए सृजित किए गए थे, जिनको आज तक सर्कल बंदी करके लागू नहीं किया गया है वहीं पटवार तथा कानूनगो के बढ़े हुए पदों को सर्कल बंदी करके लागू किया जाए, कानूनगो के पदों को केवल पदोन्नति से भरा जाए, इसके अतिरिक्त 10-12 पटवारियों पर एक कानूनगो की बजाए छह आठ पटवारियों पर एक कानूनगो पद ब नाया जाए, जिससे जनता का काम समय पर हो सके। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र, वरिष्ठ उपप्रधान विक्रम सिंह, उपप्रधान दिनेश, सलाहकार जगजीत पटवार, शिवराज, लेखराज पटवारी प्रेस सचिव, मुख्तयार पटवारी, सलाहकार, जलालुद्दीन, आजिम पटवारी, संदीप पटवारी, धीरपाल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।