वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने चोरी की स्कूटी सहित किया गिरफ्तार

Spread This
फरीदाबाद डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने तीन वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों में रितिक(19), और दक्ष उर्फ सागर(20) और कृष्णा(19) का नाम शामिल है। आरोपी रितिक मूल रूप से बिहार का, वर्तमान में बल्लभगढ़ का, आरोपी दक्ष उर्फ सागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का, वर्तमान में बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का, आरोपी कृष्णा मूल रूप से उत्तर प्रदेश का तथा वर्तमान में चावला कॉलोनी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना थे डीलर चौक सेक्टर 62/65 से चोरी की स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दक्ष और रितिक पहले भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता।