परिवार पहचान पत्र में इंकम बढ़ा बीपीएल धारकों के काटे जा रहे नाम : नितिन सिंगला
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : युवा कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष के नेतृत्व ने लोगों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन फरीदाबाद। परिवार पहचान पत्र के फार्माे में गलत इंकम दर्शाकर लोगों के बीपीएल कार्डाे से नाम काटे जाने का मामला तूल पकडऩे लगा है। गुरुवार को फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष नितिन सिंगला के नेतृत्व में वार्ड नंबर 39 पटेल नगर के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने सेक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम परमजीत चहल को ज्ञापन दिया। नितिन सिंगला ने एसडीएम को बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने में बड़ी धांधली हो रही है, उन्होंने हैरानी बताते हुए बताया कि पटेल नगर के 225 परिवार पहचान पत्र फार्माे में जहां 8 वर्ष तथा 13 वर्ष आयु के बच्चों की भी इंकम दिखाई गई है, जबकि वह स्कूल जाते है, वहीं विकलांग, विधवा महिलाओं तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्गाे की भी 7 से 8 लाख इंकम दर्शाई गई है, जबकि हकीकत में इन लोगों की इंकम का कोई जरिया नही है l
इससे प्रतीत होता है कि परिवार पहचान पत्र फार्माे को भरने में बड़ी धांधली बरती जा रही है। श्री सिंगला ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोग बीपीएल कार्डाे के माध्यम से सरकारी योजनाओं जैसे राशन व चिकित्सा सुविधाएं इत्यादि सुविधा ले लेते थे, लेकिन सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते जरूरतमंद लोग इस योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो गए है। नितिन सिंगला ने एसडीएम परमजीत चहल के समक्ष मांगें रखते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए जो सीएचसी सेंटर चल रहे है, उनमें भारी धांधली भरती जा रही है और एक-एक फार्म सही करने की एवज में 800-800 रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है, इसकी जांच करवाई जाए वहीं पटेल नगर के लोगों के लिए इनकी कालोनी में ही उक्त फार्म सही करने का कैंप लगवाया जाए तथा जब तक इन फार्माे में त्रुटियां ठीक नहीं हो जाती, लोगों को राशन व इत्यादि सुविधाएं बंद नहीं होनी चाहिए। इस पर एसडीएम श्री चहल ने कहा कि सीएचसी सेंटर में भ्रष्टाचार की शिकायतों के मद्देनजर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसकी जांच करेगी वहीं पीपीपी फार्म में त्रुटियां सही होने तक बीपीएल कार्डधारकों को सुविधाएं मिलती रहेंगी तथा परिवार पहचान पत्र फार्माे को सही करने के लिए कालोनीवाइज कैंप लगाए जाएंगे ताकि लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े।
इस पर नितिन सिंगला व अन्य लोगों ने एसडीएम परमजीत चहल का धन्यवाद किया। इस मौके पर पटेल नगर आरडब्ल्यूए के प्रधान हरीलालगुप्ता, महासचिव अनिल कश्यप, अमित वाल्मीकि, उमेश गुप्ता, मनोहर मंडल, फूलो मंडल, दीपक कुमार, विजय कुमार, सतपाल यादव, अमित गुप्ता, प्रदीप वाल्मीकि, रेनू गुप्ता, सुशील वाल्मीकि सुनील पाण्डेय, ममता, आशा, प्रतिभा सहित अन्य लोग मौजूद थे।