जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को बताए डिजिटल होने के लाभ
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद 15 जनवरी हरियाणा । “अटल कमल”भाजपा जिला कार्यालय पर डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विभाग के जिला संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारियों की डाटा प्रबंधन एवं उपयोग महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल,आर.एन सिंह, डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विभाग के सह संयोजक सचेत जैन, जिला विस्तारक मंजीत जांगड़ा,फरीदाबाद विधानसभा प्रभारी प्रकाश भाटी, जिला आई.टी व सोशल मिडिया प्रमुख अमित्त मिश्रा,सह प्रमुख प्रिया सहगल,ओ.बी.सी मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवान सिंह,जिला मीडिया सह प्रमुख राज मदान,जिला कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता उपस्तिथ रहे ।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विभाग के फरीदाबाद जिला प्रभारी रामवीर भाटी ने कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर से लेकर पन्ना समिति स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सरल एप्प पर डिजिटल करना है जिसकी पूर्ण जानकारी बैठक में आए सभी मंडल पदाधिकारियों को दी गई और बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को सरल एप्प का रजिस्ट्रेशन प्रोसेर समझाया व उन सभी का रजिस्ट्रेशन भी कराया । जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 21 वी सदी में हर माध्यम डिजिटल होता जा रहा है आप देखते होंगे की अब हम बिना कैश के भी सामान ले सकते है जिसका भुगतान हम डिजिटल माध्यम से करते हैं उसी डिजिटल माध्यम की कड़ी में भाजपा ने भी डिजिटल होने का लक्ष्य रखा है जिसकी कड़ी में जिले के सभी कार्यकर्त्ता फ़रवरी माह तक सरल एप्प से जुड़ें और पार्टी समर्थक व विचारधारा वाले लोगों को भी सरल एप्प से जोड़ें । गोपाल शर्मा ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल होने के लाभ भी बताए ।
डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विभाग के जिला संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि सरल एप्प एक माध्यम होगा राष्ट्रीय से पन्ना समिति तक के कार्यकर्ताओं से जुड़ने का और राष्ट्रीय से बूथ स्तर तक जनकल्याणकारी योजनाओं को सरलता से पहुँचाने का । इस एप्प के माध्यम से सभी ईजी प्रोसेस से जुड़े रहेंगे व पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ताओं की गतिविधियों की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकेंगे । जिला आई.टी व सोशल मिडिया प्रमुख अमित मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया प्लेटफोर्म (फेसबुक,ट्विट्टर,इन्स्टा,कू व व्हाट्सएप्प ) की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से समझाया की हमें किस तरह का कंटेट डालना है और किस कंटेंट पर एक्शन रिएक्शन करना है । हमारा कंटेंट दूसरों को एट्रेक्टिव करने वाला हो और ट्रेंडिंग करने वाला हो ।