गरीब व जरूरतमंदों के लिए वरदान से कम नहीं है स्वास्थ्य जांच शिविर : नगेेंंद्र भड़ाना

Spread This

फरीदाबाद : एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कालोनी सेक्टर-50 स्थित सर्वाेदय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मरेंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल एवं सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हृदय रोग, छाती एवं श्वास रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोगों की जांच की गई। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां व परामर्श दिए। शिविर में मुख्य रूप से एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना, पूर्व पार्षद एवं जजपा नेता महेश मणि ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर किसी वरदान से कमतर नहीं है, ऐसे शिविरों में शामिल गरीब व जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर इसका लाभ उठा सकते है।

वहीं जजपा नेता महेश मणि ने भी इस स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन पर आयोजकों चेयरमैन सर्वाेदय स्कूल अशोक यादव, सीनियर डाक्टर जी.एस. छाबड़ा, वरिष्ठ डाक्टर गजेंद्र गोयल का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार कालोनियों में स्वास्थ्य जांच शिविरों में लोगों को फायदा मिलता है। इस अवसर पर डॉक्टर विक्रम जी, डॉक्टर अर्चना, डॉक्टर रोहित, संजय राय (मार्केटिंग टीम), कुणाल भड़ाना, लच्छू भईया, समयपाल मलिक प्रधान, पारस नाथ व्यास, मोहन लाल, जी एस सैनी, महावीर प्रसाद, संतोष कुमार कौशिक व स्कूल स्टॉफ व बच्चों के अभिभावक सहित कई सामाजिक व धार्मिक संस्था के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।