राजस्थान सियासी संकट के बीच बदला गहलोत गुट के कांग्रेस विधायकों का ठिकाना, जैसलमेर के लिए हुए रवाना

Spread This

जयपुर : राजस्थान में सियासी संकट अब भी जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन देने वाले कांग्रेस के सभी विधायकों को अब जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कई दिनों से जयपुर के फेयरमाउंट होटल में बंद गहलोत गुट के कांग्रेस विधायक जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं।
ये सभी विधायक फेयरमाउंट होटल से निकल कर बस में बैठ सीधे एयरपोर्ट गए, जहां से वे जैसलमेर के लिए रवाना हुए। बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार से सियासी संकट पैदा हो चुका है।
इसी की वजह से राजस्थान में कांग्रेस दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक गुट गहलोत के साथ है तो कांग्रेस विधायकों का एक गुट सचिन के साथ है। 14 जुलाई को सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया और उन्हें प्रदेश इकाई के प्रमुख पद से भी हटा दिया गया।
इसके अलावा, कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने में शामिल है। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है।