निर्देशक अनिल कुमार उपाध्याय को सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने ‘मेहंदी के लाज राखिहs’ के लिए साईन
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज): टैलेंटेड डायरेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय को भोजपुरी फिल्म – ‘मेहंदी के लाज राखिहs’ के लिए अनुबंधित कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में कई विभिन्न रमणीय स्थानों पर की जाएगी। इस निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म के हीरो फिल्म स्टार विक्रांत सिंह, उत्कर्ष राज और हीरोइन रक्षा गुप्ता हैं। वे मुख्य भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए नजर आने वाले हैं। भव्य पैमाने पर बनने जा रही यह फिल्म एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। जिसका निर्माण हर वर्ग के दर्शकों के लिए किया जा रहा है। यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश में दिया जाएगा।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में अहम मुकाम बना चुकी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस बैनर ‘सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ ने अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘शक्ति’, ‘तीन इक्के’ के अलावा एक और बेहतरीन फ़िल्म ‘मेहंदी के लाज राखिहs’ का निर्माण करने जा रही है। इस फ़िल्म के निर्माता अभिजीत मणि त्रिपाठी, अमित सिंह ‘कुँवर जी’ हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि बेहतरीन फिल्म के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैनर ने पहली भोजपुरी फिल्म ‘शक्ति’ का निर्माण किया है, जिसके हीरो उत्कर्ष राज हैं। वहीं दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘तीन इक्के’ का निर्माण किया है और इस फिल्म में भी हीरो उत्कर्ष राज हैं। अब इस बैनर तले तीसरी फ़िल्म ‘मेहंदी के लाज राखिहs’ बनने जा रही है।