महिला पुलिस का जागरूकता सेमिनार सोनी पब्लिक स्कूल में

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद । छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस का जागरूकता सेमिनार डबुआ कॉलोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला एनआईटी महिला थाना पुलिस अंतर्गत दुर्गा शक्ति टीम द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया|इस टीम में आए कॉन्स्टेबल सपना, पूजा और जसवंत ने छात्राओं से उनकी सुरक्षा संबंधित प्रश्न किए व उनके उपाय बताएं| उन्होंने बताया की अगर आस-पड़ोस, रास्ते कहीं पर भी कोई मनचला युवक परेशान करता है या कोई अन्य समस्या आने पर माता पिता ,अध्यापक को बताएं या 1091, 112 नंबर पर कॉल करें| उन्हें दुर्गा शक्ति ऐप को डाउनलोड करने और उसको इस्तेमाल करने का तरीका बताया| उन्होंने यह भी बताया की रात को 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक अगर किसी महिला को रास्ते में कोई वाहन नहीं मिलता और वह अपने को असुरक्षित महसूस करती है तो वह इन नंबरों पर फोन कर सकती है उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा|

उन्होंने इस तरह की अनेक पुलिस महिला सुविधाओं के बारे में बताया|ओन्ली बताया उन्होंने यही बताया की इस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पार्को ,सिनेमाघरों आदि में जाकर भी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है| सेमिनार के अंत में स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने दुर्गा शक्ति टीम के आए सदस्यों का धन्यवाद दिया और उन्होंने विशेष रुप से एनआईटी फरीदाबाद महिला थाना एसएचओ श्रीमती माया जी का धन्यवाद दिया क्योंकि इस तरह की सेमिनार से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आएगी और महिलाएं बिना हिचकिचाहट अपनी समस्याओं को पुलिस को बता पाएगी