राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह(सीजन 2), संजय पाटिल एसीपी, एसीपी बाजीराव महाजन, संगीतकार दिलीप सेन, संगीतकार इस्माइल दरबार, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल नागरथ, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, राजकुमार कनौजिया, जीनत एहसान कुरैशी,  के के गोस्वामी, श्याम लाल, रैपर हितेश्वर, सोशल वर्कर दीनदयाल मुरारका, डॉ भारती छाबड़िया, सुंदरी ठाकुर, डॉ अर्चना देशमुख, समीरा शेख, सोशल वर्कर शेख शबाना इब्राहीम,डीएन नगर पुलिस स्टेशन के पीआई निवृत्ति बोढ़दे के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य नामचीन शख्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में बेहतरीन काम किया है।

एंकर संजय अमन थे। समारोह के दौरान एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, इस्माइल दरबार, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, डॉ योगेश लखानी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, राजा चौधरी, रंजन कुमार सिंह, निर्माता प्रकाश दास को सम्मानित किया गया साथ ही साथ के समाज सेवकों, बिज़नसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री  के नवोदित प्रतिभाओं, फोटोग्राफर्स और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सिंगर ऋतु पाठक ने स्टेज पर कई गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर जाने माने जाते हैं। अब 15 मार्च 2023 को डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ प्रेजेंट्स मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 और नारी शक्ति सम्मान समारोह सीज़न 2 का आयोजन करने जा रहे हैं। इस आयोजन के लिए ज्यूरी मेम्बर्स के रूप में एसीपी बाजीराव महाजन, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परीन सोमानी और सिंगर डॉ दीपा नारायण झा का चयन हो चुका है।

 

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय