श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हुआ पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘द 7 हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपल’ पुस्तक की विद्यार्थियों ने बहुत संतुलित समीक्षा की। इस प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, नकुल द्वितीय और कुनाल तीसरे स्थान पर रहा। तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन एसएफईटी के सहयोग से दुधौला स्थित केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा किया गया।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदर्शन मूल्यांकन टीम ने विभिन्न पक्ष की समीक्षा कर विजेताओं के नाम घोषित किए और सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉक्टर जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि कुलपति श्री राज नेहरू की प्रेरणा से इस तरह की प्रतियोगिताएं शुरू की गई है, ताकि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास हो और वह विश्व की सफल हस्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. रविंदर, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आंचल खत्री, डॉ. मीनाक्षी और दीप्ति और नताशा भी मौजूद थे।