केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से निराशाजनक : लखन सिंगला

Spread This

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, मजदूर, कमेरा, पिछड़े व आम आदमी के हितों के लिए कोई रियायत नहीं दी बल्कि पूंजीपतियों के लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। यहां जारी प्रेस बयान में लखन सिंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया ऐसा पहला बजट है l

जिसका 12 दिनों तक देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा, जबकि वास्तविकता यह है कि इस बजट में लोगों के लिए कुछ नहीं है। श्री सिंगला ने कहा कि महंगाई और मंदी के इस दौर में उद्योगों को उभारने व व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार को बजट में नए प्रावधान करने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि पहले की तरह उन्हें न तो टैक्सों से राहत दी गई और न ही औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोई योजना बनाई गई। यह बजट पूरी तरह से आधारहीन और दिशाहीन है।