द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज हर्ष ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक जीत कर किया जिले का नाम रोशन।
मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद । 30 जनवरी से 11 फरवरी तक भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 मे के.एल.मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं तथा पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया की हर्ष स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग ले चुके हैं
व साइबेरिया में आयोजित 40वी गोल्डन ग्लोब्स इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भी भाग ले चुके हैं वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक , ऑल इंडिया साईं बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक, स्कूल नेशनल गेम्स 2017 में रजत पदक हासिल कर चुके हैं। अब हर्ष आर्मी को ज्वाइन कर चुके हैं।हर्ष के पिताजी संजय जी एक बिजनेसमैन है तथा उनकी माता सुदेश कुमारी नीमका जेल में हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यगर्त हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं।