हाथों में तख्तियां लेकर गंदे पानी की निकासी को लेकर लोगों ने सडक़ पर किया विरोध प्रदर्शन

Spread This

फरीदाबाद : खेड़ीपुल से वजीरपुर रोड पर पिछले कई महीनों से दो-तीन फुट भरे गंदे पानी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने प्रदर्शन में पहुंचकर लोगों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए उनकी मांग को जायज बताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कई महीनों से सीवरेज का गंदा पानी तीन-तीन फुट तक खड़ा है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आती है और कई बार वाहन चालक इस पानी में गिरकर जख्मी भी हो चुके है। इतना ही नहीं इस मार्ग की सभी नालियां भी भरी हुई है, जिनकी सफाई तक नहीं हुई है।

 

उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद निगम प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, मजबूरन उन्हें आज सडक़ पर उतरना पड़ा। लोगों का दुखड़ा सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर व कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा की नीति और नियत दोनों ही खराब है, आठ सालों में सरकार ने केवल कागजों में विकास किया है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति बद से बदत्तर है। उन्होंने मनोहर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की पूरी सरकार और उनके मुखिया सूरजकुंड मेले का आनंद लेने में मशगूल है, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, सरकार का दायित्व लोगों को बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाना होता है, लेकिन भाजपा सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे असफल सरकार साबित हुई है।

 

यह सरकार केवल भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा देने वाली सरकार है। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस गंदे पानी की निकासी और नालियों को साफ नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों के साथ निगम मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करके सरकार व प्रशासन को नींद से जगाने का काम करेंगे। इस अवसर पर बालकिशन वशिष्ठ, सुभाष पांचाल, डा. राजेश गुप्ता, रविन्द्र कपूर, रोहित, सतेंद्र पायला, संजय नागर, रोहताश चौधरी, कपिल, अमित छोकर, आकाश, सिल्की, बंसती देवी, वीरवती, सुनीता, सर्वेश, संजना, सीमा, शकुंतला सहित अनेकों महिला-पुरुष मौजूद थे।